टरूबा:ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके बारबाडोस ट्रिडेंट को 19 रन से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपना विजय अभियान जारी रखा.
ट्रिनबागो को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तीसरे नंबर पर उतरे कोलिन मुनरो (30 गेंद में 50) ने रन बटोर कर तेज शुरुआत की जबकि डेरेन ब्रावो (54) और कीरोन पोलार्ड (41) ने इसे बरकरार रखा.
इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की जिससे उनकी टीम तीन विकेट पर 185 रन बनाने में सफल रही. इसके जवाब में जॉनसन चार्ल्स (33 गेंदों पर 52) ओर शाई होप (38 गेंदों पर 36) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.
कप्तान जेसन होल्डर (34) और एशले नर्स (21) ने आखिर में 45 रन की साझेदारी की लेकिन टीम छह विकेट पर 166 रन तक ही पहुंच पाई.