दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नारायण के ऑलराउंड खेल और मिशेल सेंटनर के दमदार प्रदर्शन से हुआ CPL के पहले दिन का आगाज

सुनील नारायण और राशिद खान के प्रदर्शन के चलते कोरोना काल के बीच CPL की शुरुआत हुई जहां त्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबडोस ट्राइडेंट ने जीत हासिल की.

By

Published : Aug 19, 2020, 12:49 PM IST

CPL 2020
CPL 2020

तारोबा:सुनील नारायण और राशिद खान के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीमों ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के पहले दिन जीत के साथ शुरुआत की. त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 17 ओवर के मुकाबले में ग्याना एमेजन वारियर्स को चार विकेट से हराकर उसके लगातार 11 जीत के क्रम को तोड़ा.

जबकि बारबडोस ट्राइडेंट्स ने मंगलवार को ब्रायन लारा अकादमी में सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रियट को 6 रन से हराया.

विकेट लेने के बाद सुनील नारायण

पहले मैच में नारायण ने 28 गेंद में 50 रन की पारी खेलने के अलावा चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके बाद ब्रावो बंधु डेरेन (30) और ड्वेन (नाबाद 6) ने ग्याना के खिलाफ दो गेंद शेष रहते त्रिनबागो को जीत दिलाई.

वारियर्स के लिए शिमरोन हेटमायर ने सिर्फ 44 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली. बारिश के कारण 17 ओवर के मैच में काइरेन पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पिछले साल के CPL के शीर्ष स्कोरर ब्रेंडन किंग खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए.

नाइट राइडर्स के स्पिनर इसके बाद हावी रहे. रोस टेलर (33) ने सातवें ओवर में टूर्नामेंट का पहला छक्का जड़ा. टेलर और हेटमायर ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. नारायण ने टेलर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.

मैच का स्कोर

हेटमायर, निकोलस पूरण (18) और कीमो पॉल (नाबाद 15) की अंतिम ओवरों मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम पांच विकेट पर 144 रन बनाने में सफल रही. वारियर्स के गेंदबाजों ने सधी हुई शुरुआत की जिससे नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नारायण और लेंडल सिमंस पहले तीन ओवर में नौ रन ही बना सके.

सिमंस जल्द ही पवेलियन लौट गए जबकि कॉलिन मुनरो भी 17 रन ही बना पाए. डेरेन ब्रावो और नारायण ने इसके बाद स्कोर 100 रन तक पहुंचाया जिसके बाद टीम को लक्ष्य हासिल करने में अधिक परेशानी नहीं हुई.

दिन के दूसरे मैच में बारबडोस ट्राइडेंट्स ने मिशेल सेंटनर (20 रन और 18 रन पर दो विकेट) और राशिद खान (26 और 27 रन पर दो विकेट) के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रियट को हराया.

मैच के दौरान विकेट लेने के बाद जश्न मनाते खिलाड़ी

ट्राइडेंट्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहली 15 गेंद पर ही 8 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे. कप्तान जेसन होल्डर (38) और काइल मेयर्स (37) ने 61 रन जोड़कर पारी को संभाला लेकिन इसके बाद टीम का स्कोर 6 विकेट पर 69 रन हो गया.

सेंटनर और राशिद ने हालांकि टीम का स्कोर 9 विकेट पर 153 रन तक पहुंचाया. इसके जवाब में सेंट किंट्स एवं नेविस की टीम पांच विकेट पर 147 रन ही बना सकी. सीपीएल का आयोजन इस साल खाली स्टेडियम में हो रहा है और कोरोना वायरस महामारी के बीच ये पहली बड़ी टी20 लीग है जो खेली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details