दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निजी कारणों से सीपीएल 2020 से हटे रामनरेश सरवन - Jamaica Tallawahs

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंचाइजी जमैका तलावास के सहायक कोच रामनरेश सरवन व्यक्तिगत कारणों से लीग के इस सीजन हट गए हैं.

Ramnaresh Sarwan
Ramnaresh Sarwan

By

Published : Aug 13, 2020, 3:56 PM IST

बारबाडोस : रामनरेश सरवन की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर रयान ऑस्टिन को जमैका तलावाज का सहायक कोच नियुक्त किया गया है. जमैका तलावास के सीईओ जेफ मिलर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, "सरवन ने निजी काम के लिए छुट्टी मांगी, जिसे मंजूर कर लिया गया है. सरवन की वजह से काफी फायदा मिलता है. उनके पास जो अनुभव और जानकारी है और जिस तरह से इतने सालों तक उन्होंने क्रिकेटरों को अहम सलाह दी, उन सभी चीजों का इस सीजन हमें नुकसान होगा."

रामनरेश सरवन का टी20 करियर

मिलर ने कहा, "हम आगे बढ़ने की ओर देख रहे हैं. ये हमारे लिए एक पुनर्निर्माण वर्ष है, (लेकिन) मैं सिर्फ पुनर्निर्माण नहीं कहना चाहता हूं. हम टूर्नामेंट जीतने के लिए यहां हैं. मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है और लोग हैं लेकिन हम निश्चित रूप से इस साल एक महान टूर्नामेंट होने की उम्मीद कर रहे हैं,''

क्रिस गेल और रामनरेश सरवन

18 अगस्त से शुरू होने वाली लीग के इस सीजन में 33 मैच खेले जाएंगे. केवल दो ही स्टेडियम पूरे टूर्नामेंट में मैचों की मेजबानी करेगी. गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सरवन एक विवाद में फंस गए थे. क्रिस गेल ने सरवन पर गंभीर आरोप लगाए थे. गेल को जमैका तलावाज टीम से रिलीज कर दिया गया था और गेल का मानना था कि इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ रामनरेश सरवन का था. सीपीएल 2020 में तालावास की टीम को अपना पहला मुकाबला 19 अगस्त को सेंट लूसिया जोकस के खिलाफ खेलना हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details