हैदराबाद:वेस्टइंडिज के विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड की तूफानी पारी के दम पर उनकी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस ट्रिडेंट्स को दो विकेट से हरा दिया. यह सीजन में त्रिनबागो की लगातार छठी जीत है.
बारबाडोस ने जॉनसन चार्ल्स (47) और कायल मेयर्स (42) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए. नाइट राइडर्स के लिए सिकंदर रजा,जेडन सिल्स, और अकील होसिन ने 2-2 विकेट,वहीं फवाद अहमद ने एक विकेट चटकाया.
इसके जवाब में त्रिनबागो की शुरुआत खराब रही. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पोलार्ड जब क्रीज पर पहुंचे, तब नाइटराइडर्स की टीम 62 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी और केवल 7.2 ओवर का खेल ही बाकी था यानी नाइटराइडर्स की टीम को बाकी 44 बॉल में 87 रन की दरकार थी.