दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CPL 2020: कायरन पोलार्ड की विस्फोटक पारी के दम पर नाइट राइडर्स ने बारबाडोस को हराया - कैरिबियाई प्रीमियर लीग latest news

कायरन पोलार्ड की तुफानी पारी के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स को दो विकेट से हरा दिया. पोलार्ड ने 28 बॉल में ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी खेली.

CPL 2020
CPL 2020

By

Published : Aug 30, 2020, 1:26 PM IST

हैदराबाद:वेस्टइंडिज के विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड की तूफानी पारी के दम पर उनकी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस ट्रिडेंट्स को दो विकेट से हरा दिया. यह सीजन में त्रिनबागो की लगातार छठी जीत है.

बारबाडोस ने जॉनसन चार्ल्स (47) और कायल मेयर्स (42) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए. नाइट राइडर्स के लिए सिकंदर रजा,जेडन सिल्स, और अकील होसिन ने 2-2 विकेट,वहीं फवाद अहमद ने एक विकेट चटकाया.

इसके जवाब में त्रिनबागो की शुरुआत खराब रही. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पोलार्ड जब क्रीज पर पहुंचे, तब नाइटराइडर्स की टीम 62 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी और केवल 7.2 ओवर का खेल ही बाकी था यानी नाइटराइडर्स की टीम को बाकी 44 बॉल में 87 रन की दरकार थी.

सीपीएल 2020

यहां से पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेलते हुए मैदान पर धूमधड़ाका मचा दिया. उन्होंने 28 बॉल की पारी में 9 छक्के और 2 चौकों की मदद से 72 रन बनाएं.

149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स के लिए यह पारी निर्णायक साबित हुई और उसने दो विकेट से बारबाडोस पर अपनी जीत दर्ज की.

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पोलार्ड ने छक्का जड़ा और अगली गेंद पर रनआउट हो गए थे. उनके आउट होने के बाद टीम को जीत के लिए आठ रन चाहिए जो काम खेरी पियरे और जेयडन सीन ने पूरी कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details