दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CPL 2020: हटमायेर ने दिखाया कमाल, गयाना अमेजन वारियर्स ने दर्ज की जीत - Guyana Amazon Warriors CPL 2020

कैरेबियाई प्रीमियर लीग में गयाना अमेजन वारियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को तीन विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. एक अन्य मैच में जमैका तलावाह ने सेंट लूसिया जोक्स को पांच विकेट से मात दी.

CPL 2020
CPL 2020

By

Published : Aug 20, 2020, 12:47 PM IST

टारूबा: कीमो पॉल के चार विकेट और शिमरोन हटमायेर के 44 गेंद में 71 रन की मदद से गयाना अमेजन वारियर्स ने हीरो कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को तीन विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की.

कीमो पॉल ने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 4 विकेट झटके. इस जीत के साथ गयाना अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई. उसके अब 2 मैच में 2 अंक है. वहीं, दूसरे नंबर पर जमैका तलावाह और तीसरे नंबर पर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स है.

हेटमायेर ने अपनी पारी में तीन छक्के और आठ चौके लगा. वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

पैट्रियट्स ने पांच विकेट 83 पर पर गंवा दिए लेकिन बेन डंक (29) और कप्तान रेयाद एमरिट (17) ने आखिरी में आक्रामक पारियां खेलकर टीम को आठ विकेट पर 127 रन तक पहुंचाया. वारियर्स के लिए हेटमायेर ने शानदार पारी खेली.

एक अन्य मैच में जमैका तलावाह ने सेंट लूसिया जोक्स को पांच विकेट से मात दी. जमैका तलावाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोस्टन चेज के अर्धशतक की बदौलत सेंट लूसिया 7 विकेट पर158 रन बनाने में कामयाब रहा. लेकिन जमैका ने आसानी से लक्ष्य को पूरा कर लिया. ग्लेन फिलिप्स ने 44 और आसिफ अली ने 47 रन की शानदार पारी खेली.

आसिफ अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जमैका तलावाह की तरफ से संदीप लामिचाने ने अपना सीपीएल डेब्यू किया और 1 विकेट लिया. तलावाह की ओर से, मुजीब-उर-रहमान और वीरासामी परमॉल ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले दिन वाले मैच में सुनील नरेन और राशिद खान के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीमों ने यहां कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले दिन जीत के साथ शुरुआत की.

सीपीएल 2020

त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 17 ओवर के मुकाबले में ग्याना एमेजन वारियर्स को चार विकेट से हराकर उसके लगातार 11 जीत के क्रम को तोड़ा जबकि बारबडोस ट्राइडेंट्स ने मंगलवार को यहां ब्रायन लारा अकादमी में सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रियट को छह रन से हराया.

बता दें कि लीग का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि इसी दिन टूर्नामेंट का दूसरा मैच राशिद खान की बारबाडोस ट्रांईडेंट और सेंट किट्स एंड नेविस पैटरियट्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में इस बार कुल 33 मैच खेले जाएंगे, जिसमें कुछ डबल हैडर (एक दिन में दो मैच) मैच भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details