सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार प्रशंसकों के साथ बातचीत कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दस करोड़ रुपये दान देने का एलान किया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के इस कदम की उसके खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने सराहना की है.
ट्वीट करके फ्रेंचाइजी ने लिखा, "सन टीवी ग्रुप (सनराइजर्स हैदराबाद) ने कोविड-19 राहत कोष में 10 करोड़ रुपये की मदद दी है." इस पर वॉर्नर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ये कितना अच्छा कदम है. शानदार सन टीवी ग्रुप."
मैं अपना सिर शेव कर रहा हूं
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पूरी मुस्तैदी से डटे हुए कर्मचारियों के समर्थन में उनका आभार प्रकट करने के लिए अपना सिर शेव किया था और भारतीय कप्तान विराट कोहली को चैलेंज किया था. वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना सिर शेव करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.
इस वीडियो में उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में जो लोग सबसे आगे आकर इससे लड़ रहे हैं उनके सम्मान में मैं अपना सिर शेव कर रहा हूं. मुझे याद आता है कि पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था तो मेरा डेब्यू था. आपको ये पसंद आया या नहीं."