दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 : वॉर्नर ने 10 करोड़ रुपये दान देने पर सनराइजर्स की प्रशंसा की - SRH for donating Rs 10 crore

इस समय पूरा देश कोविड-19 से लड़ रहा है और ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने दान में 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.

David Warner, IPL
David Warner, IPL

By

Published : Apr 10, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 9:44 AM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार प्रशंसकों के साथ बातचीत कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दस करोड़ रुपये दान देने का एलान किया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के इस कदम की उसके खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने सराहना की है.

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

ट्वीट करके फ्रेंचाइजी ने लिखा, "सन टीवी ग्रुप (सनराइजर्स हैदराबाद) ने कोविड-19 राहत कोष में 10 करोड़ रुपये की मदद दी है." इस पर वॉर्नर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ये कितना अच्छा कदम है. शानदार सन टीवी ग्रुप."

मैं अपना सिर शेव कर रहा हूं

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पूरी मुस्तैदी से डटे हुए कर्मचारियों के समर्थन में उनका आभार प्रकट करने के लिए अपना सिर शेव किया था और भारतीय कप्तान विराट कोहली को चैलेंज किया था. वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना सिर शेव करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.

इस वीडियो में उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में जो लोग सबसे आगे आकर इससे लड़ रहे हैं उनके सम्मान में मैं अपना सिर शेव कर रहा हूं. मुझे याद आता है कि पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था तो मेरा डेब्यू था. आपको ये पसंद आया या नहीं."

जडेजा की नकल की

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वॉर्नर भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा के तलवारबाजी एक्शन की नकल करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि ये वीडियो पिछले साल एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान का है. वीडियो में वॉर्नर अपने बल्ले को तलवार की तरह घुमा रहे हैं. जैसे ही डायरेक्टर कट बोलता है, वॉर्नर अपनी हंसी रोक नहीं पाते.

वॉर्नर ने शेयर किया वीडियो

वॉर्नर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, " पिछले साल लगभग इसी समय सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान. क्या आपको लगता है कि मैंने रवींद्र जडेजा जैसा कुछ किया है?"

वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च को होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details