दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद द. अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट रुका - domestic cricket in South Africa

CSA ने कहा, "20 से 23 दिसंबर के बीच होने वाला चार दिवसीय सीरीज का अगला राउंड दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया है. कुछ मेजबान स्टेडियमों में इस समय कोविड हॉटस्पॉट्स बने हुए हैं."

COVID-19's second phase stopped domestic cricket in South africa
COVID-19's second phase stopped domestic cricket in South africa

By

Published : Dec 18, 2020, 4:54 PM IST

जोहान्सबर्ग: कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण दक्षिण अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट रुक गया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार को चार दिवसीय घरेलू सीरीज के छठे राउंड को स्थगित करने की जानकारी दी.

CSA ने कहा, "20 से 23 दिसंबर के बीच होने वाला चार दिवसीय सीरीज का अगला राउंड दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया है. कुछ मेजबान स्टेडियमों में इस समय कोविड हॉटस्पॉट्स बने हुए हैं."

द. अफ्रीका की क्रिकेट टीम

CSA के क्रिकेट निर्देशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका, फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ के स्वास्थ को देखते हुए और सरकार के स्वास्थ और सुरक्षा नियमों को मानते हुए सीएसए ने घरेलू सीरीज के अंतिम राउंड को स्थगित करने का फैसला किया है."

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आठ जनवरी से शरू होने वाले मोमेनटम वनडे कप से पहले अतिरिक्त ब्रेक मिलेगा.

एक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई दक्षिण अफ्रीका टीम के 10 खिलाड़ी घरेलू प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे थे, वो कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं.

दक्षिण अफ्रीकी टीम को 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को प्रीटोरिया में इकट्ठा होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details