हैदराबाद: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने विभिन्न राहत कोषों में 80 लाख रुपये की मदद देने का एलान किया.
रोहित शर्मा ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, हम अपने देश को फिर से अपने पैरों पर खड़े होते देखना चाहते हैं और इसकी जिम्मेदारी हम सब पर है. मैं अपनी तरफ से छोटा सा योगदान दे रहा हूं. मैं 45 लाख रुपये पीएम-केयर्स फंड, 25 लाख रुपये सीएम रिलीफ फंड, 5 लाख रुपये फीडिंग इंडिया और 5 लाख रुपये वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को डोनेट कर रहा हूं. हमें अपने नेताओं का सहारा बनने और उनका साथ देने की जरुरत है.''
बता दें कि रोहित से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ अपना योगदान दिया था. कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को एक संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री को राहत कोष से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया. विराट कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि वो कितने रुपये दान में देंगे.