लाहौर : आयरलैंड सरकार ने कहा था कि 10 अगस्त के बाद ही वो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में मैच आयोजित करा सकेगी और ये तारीख पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे से टकरा रही है. पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैच डबलिन में 12 और 14 जुलाई को खेले जाने थे.
हम क्रिकेट आयलैंड के फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, "ये काफी दुख की बात है कि कोविड-19 के कारण हमें आयरलैंड का दौरा स्थगित करना पड़ रहा है. हमें उम्मीद है कि जल्दी इस मैदान पर वापसी करें. हम क्रिकेट आयलैंड के फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं. जैसा की हम सभी बार-बार कहते आ रहे हैं खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों की सुरक्षा पहले है. जो देश खेलों की मेजबानी करने वाले हैं उनके लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण समय हो गया है. एक क्रिकेट परिवार की तरह हम एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते रहेंगे."