दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19: मिताली राज ने दान किए 10 लाख रुपए, दीप्ति शर्मा ने भी की 50 हजार की मदद - दीप्ति शर्मा

मिताली राज के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने भी पश्चिम बंगाल आपातकालीन राहत कोष में 50000 रुपये दान कीए

mithali
mithali

By

Published : Mar 31, 2020, 12:06 AM IST

बेंगलुरु: भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 10 लाख रुपये दान दिए हैं. मिताली ने प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपए और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पांच लाख रुपए दान किए हैं.

भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज

मिताली ने टिवटर पर कहा, "हमें साथ मिलकर इस आपदा से अपने देश को बाहर निकालना होगा. मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपए और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पांच लाख रुपये दान करती हूं. "

दीप्ति शर्मा ने भी 50 हजार रूपए दिए दान

इससे पहले, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने भी पश्चिम बंगाल आपातकालीन राहत कोष में 50000 रुपये दान कीए. उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष और उत्तर प्रदेश राहत कोष में भी अलग से दान दिया है.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा समय में बंगाल अंडर-19 क्रिकेट टीम की कोच प्रियांका रॉय ने भी राज्य के राहत कोष में 10000 रुपये जबकि बंगाल महिला टीम सीनियर कोच शिब शंकर पाल ने राज्य के राहत कोष में अपना योगदान दिया है.

दीप्ति शर्मा

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के 24 स्टाफ सदस्यों ने भी करीब एक लाख रुपये की मदद की है.

बंगाल में कोरोनावायरस के अब तक 22 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details