दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19: चैरिटी के लिए विश्व कप की जर्सी नीलाम करेगा ये खिलाड़ी - जोस बटलर

जोस बटलर ने कहा कि मैं अपनी उस शर्ट को नीलाम कर रहा हूं जो पिछले साल मैंने विश्व कप फाइनल में पहनी थी. इस पर उस टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं.

Jos Buttler
Jos Buttler

By

Published : Apr 1, 2020, 12:09 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के जोस बटलर कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का उपचार कर रहे अस्पतालों की मदद करने के लिए पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहनी अपनी शर्ट को नीलाम कर रहे हैं.

इस 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड की रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभायी थी. उन्होंने फाइनल में ना सिर्फ अर्धशतक बनाया था बल्कि सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को रन आउट भी किया था.

फाइनल मैच के सुपर ओवर में मार्टिन गुप्टिल को रन आउट करते जोस बटलर

बटलर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि इस जर्सी पर विश्व कप विजेता टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं और इसे एक वेबसाइट पर नीलाम किया जा रहा है. इससे मिलने वाली धनराशि रॉयल ब्राम्पटन एंड हेयरफील्ड हास्पिटल चैरिटी में जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि इस समय अस्पताल, चिकित्सक, नर्स और एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) अपना अमूल्य योगदान रहे हैं. उन्हें आने वाले समय में अधिक से अधिक सहयोग की जरूरत पड़ेगी.

बटलर ने आगे कहा, पिछले सप्ताह रॉयल ब्राम्पटन एंड हेयरफील्ड अस्पताल चैरिटी ने कोविड-19 से बचने की तैयारियों के लिए फेफड़े और हृदय रोगों से जुड़े दो अस्पतालों को जीवनदायनी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आपात अपील की थी.

उन्होंने कहा, धनराशि जुटाने के उनके प्रयास के तहत मैं अपनी उस शर्ट को नीलाम कर रहा हूं जो पिछले साल मैंने विश्व कप फाइनल में पहनी थी. इस पर उस टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं.

जोस बटलर

ब्रिटिश टेलीविजन की नामी हस्ती पियर्स मोर्गन ने इस पर 10 हजार पाउंड की बोली लगायी लेकिन जल्द ही ये बोली 12 हजार के पार पहुंच गयी.

गौरतलब है कि पूरा खेल जगत का शेड्यूल इस वायरस के कारण बिगड़ गया है. ये साल खेल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था लेकिन सब रद या स्थगित हो गया.

आईपीएल अब अगले साल होगा. ओलंपिक्स 2020 और यूरो 2020 भी कोविड-19 के चलते साल 2021 में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details