दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिस्बाह ने ICC को दी सलाह, कहा- टेस्ट चैम्पियनशिप की समय सीमा आगे बढ़ाई जाए - मिस्बाह उल हक समाचार

मिस्बाह उल हक ने कहा कि, 'मेरे विचार में टूर्नामेंट को बढ़ा देना चाहिए. इसी तरह हम एक टूर्नामेंट को संतुलित तरीके से खत्म कर सकते हैं.'

misbah
misbah

By

Published : Mar 31, 2020, 9:17 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की समय सीमा को बढ़ा देना चाहिए क्योंकि इस समय कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट कैलेंडर रुका हुआ है. इस समय सभी देश इसी बीमारी से निपटने में लगे हैं और सभी तरह की खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं.

मिस्बाह ने मीडिया से वीडियो के जरिए बातचीत में कहा, "मेरे विचार में टूर्नामेंट को बढ़ा देना चाहिए. इसी तरह हम एक टूर्नामेंट को संतुलित तरीके से खत्म कर सकते हैं. अगर टूर्नामेंट बढ़ता है तो मैचों को दोबारा कराया जा सकता है."

मिस्बाह उल हक

कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी स्थगित कर दी गई. इसी के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच को भी टाल दिया गया.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि सभी टीमों को समान मौके मिलने चाहिए अगर इसके लिए मैचों को दोबारा कराना पड़े तो भी ठीक है."

विराट केहली आउट होने के बाद

उन्होंने कहा, "जब क्रिकेट दोबारा शुरू हो तो सभी टीमों को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पयनशिप के फाइनल में खेलने का बराबर का मौका मिलना चाहिए. टूर्नामेंट को 2021 से आगे बढ़ा देना चाहिए."

तय कार्यक्रम के अनुसार शुरूआती विश्व चैम्पियनशिप 2019 से 2021 तक चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details