दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के क्रिकेटर सैलरी में कटौती पर हुए सहमत, 4.68 करोड़ रुपये करेंगे दान - काउंटी और क्लब

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ी अगले तीन महीने तक अपनी सैलरी में कटौती करवाने पर सहमत हो गए हैं. ये वे खिलाड़ी हैं, जिनका कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ केंद्रीय अनुबंध है.

England and Wales Cricket Board,
England and Wales Cricket Board,

By

Published : Apr 4, 2020, 3:23 PM IST

लंदन : प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने घोषणा की कि ईसीबी ने खिलाड़ियों की सैलरी में 20 प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव रखा था, जिसे खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया है और अब पुरुष टीम के खिलाड़ी पांच लाख पाउंड दान करेंगे, जिसे कोरोनावायरस के खिलाफ लडाई में इस्तेमाल किया जाएगा.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी)

कप्तान हीथर नाइट ने कहा

पुरुष टीम के अलावा महिला टीम की खिलाड़ी भी अप्रैल, मई और जून की सैलरी में कटौती करवाएंगी.

महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट

टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा, " सभी खिलाड़ियों ने ये महसूस किया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ये एक सही कदम है. हम जानते हैं कि मौजूदा स्थिति किस तरह से खेल को प्रभावित कर रही है और हम इसमें अधिक से अधिक योगदान कर सकते हैं."

ईसीबी पहले ही अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने की घोषणा कर चुका है. घोषणा में 1 अप्रैल से दो महीने के लिए सभी कर्मचारियों के वेतन को कम करने के लिए कर्मचारियों के साथ परामर्श करने के उपाय शामिल थे.

इंग्लैंड पुरुष टीम के खिलाड़ी

छह करोड़ दस लाख पाउंड के वित्तीय पैकेज की घोषणा

इससे पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए छह करोड़ दस लाख पाउंड के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है. ईसीबी ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए 28 मई तक के लिए किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि पर पहले ही रोक लगा रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details