दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में कॉटन, रजा अंपायर नियुक्त - भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में अंपायरों नियुक्त कर दी गई है. कॉटन और रजा के अलावा वेस्टइंडीज के ग्रेगोरी ब्राथवेट इस मैच में टीवी अंपायर होंगे.

T20 World Cup final
T20 World Cup final

By

Published : Mar 6, 2020, 11:01 PM IST

मेलबर्न:न्यूजीलैंड की किम कॉटन और पाकिस्तान के एहसान रजा आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में अंपायर नियुक्त किए गए हैं. विश्व कप का फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

ये मैच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन खेला जाएगा. किम का ये पहला महिला टी-20 विश्व कप फाइनल होगा. 42 साल की अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में अंपायरिंग की थी. रविवार को होने वाला मैच उनका पांचवां मैच होगा.

किम कॉटन

रजा को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में अंपायरिंग करनी थी लेकिन ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

वेस्टइंडीज के ग्रेगोरी ब्राथवेट फाइनल में टीवी अंपायर होंगे.

एहसान रजा

जिम्बाब्वे के लोंगटोन रुसेरे चौथे अंपयार की भूमिका में होंगे जबकि इंग्लैंड के क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी नियुक्त किए गए हैं.

आपको बतां दें, पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश के चलते टॉस भी न हो सका और मैच रद्द हो गया और प्वाइंट्स टेबल के अनुसार भारतीय टीम को फाइनल में जगह मिल गई है.

ग्रेगोरी ब्राथवेट

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होने के बाद बारिश की वजह से मैच कुछ देर के लिए रुका.

जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका को ये मैच जीतने के लिए 13 ओवर में 98 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन अफ्रीका की टीम निर्धारित 13 ओवर में 5 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details