दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: कोलकाता पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम, दुबई के रास्ते जाएगी स्वदेश - कोरानावायरस

सीएबी ने एक बयान में कहा, "हमने अपने अध्यक्ष अभिषेक डालमिया के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीकीहोटल में उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया गया

INDvsSA
INDvsSA

By

Published : Mar 17, 2020, 8:24 AM IST

कोलकाता: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम सोमवार को कोलकाता पहुंची, जहां बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने उनका स्वागत किया.

मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरानावायरस के कारण यह सीरीज रद कर दी गई है और अब वह मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी.

देखिए वीडियो

सीएबी ने एक बयान में कहा, "हमने अपने अध्यक्ष अभिषेक डालमिया के नेतृत्व में एक पांच सितारा होटल में उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया गया."

सीएबी ने कहा, "हमारे स्थानीय मैनेजर और डॉक्टरों की एक टीम होटल में मौजूद है ताकि उन्हें कोई भी समस्या न हो. डॉक्टरों सहित उनकी टीम कल सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर स्वदेश के लिए रवाना होगी."

कोरोनावायरस के कारण स्थगित होने वाली सीरीज

तय कार्यक्रम के मुताबिक अफ्रीकी टीम दुबई के रास्ते स्वदेश पहुंचेगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोनावायरस के कारण बाद में उसे भी रद कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details