दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका में दो महीने के लिए सभी क्रिकेट गतिविधियां स्थगित - सीएसए

सीएसए ने बयान में कहा, 'क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने देश में अगले 60 दिन तक सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को बंद करने का फैसला किया है.'

सीएसए
सीएसए

By

Published : Mar 17, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 3:34 PM IST

जोहानिसबर्ग: विश्व भर में कोविड-19 के कहर को देखते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को देश में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को दो महीने के लिए स्थगित कर दिया.

देखिए वीडियो

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल राम्फोसा ने रविवार को आपात स्थिति घोषित की थी जिसके बाद सीएसए ने भी देश में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां निलंबित कर दी.

सीएसए ने बयान में कहा, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने देश में अगले 60 दिन तक सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को बंद करने का फैसला किया है. इनमें प्रथम श्रेणी क्रिकेट, लिस्ट ए क्रिकेट, सभी अर्ध पेशेवर और प्रांतीय क्रिकेट के साथ ही सभी तरह की जूनियर और एमेच्योर क्रिकेट शामिल है."

कोरोनावायरस का क्रिकेट पर असर

विश्व भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6000 से अधिक हो गई है. जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1,60,000 को पार कर चुकी है

ये क्रिकेट सीरीज हुई स्थगित

गौरतलब है कि कोरोनावयरस के कारण पूरे विश्व भर में कई खेल प्रतियोगिताएं स्थगित या निलंबित कर दी गई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज भी रद कर दी गई है वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज भी रद कर दी गई है.

मैच के दौरान भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी कोरोनावायरस के कारण अप्रैल में बांग्लादेश के साथ होने वाले आगामी वनडे और टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया है

पीसीबी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने कराची में होने वाले आगामी वनडे और टेस्ट मैच को स्थगित करने का फैसला किया है."

Last Updated : Mar 17, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details