दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2011 WC में टीम इंडिया का हिस्सा रहे खिलाड़ी के गांव पहुंचा कोरोनावायरस

मुनाफ पटेल के गांव में अब कोरोनावायरस पहुंच गया है. उनके जिले में चार पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

By

Published : Apr 14, 2020, 6:42 PM IST

मुनाफ पटेल
मुनाफ पटेल

गांधीनगर :कोरोनवायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं और अब भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीता चुके मुनाफ पटेल के गांव में भी इस खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है. गुजरात के भरूच जिले में कोरोनावायरस के चार पॉजीटिव केस सामने आने के बाद पटेल ने अपने गांव के लोगों की मदद के लिए कमर कसी और बाइक से अपने गांव इखर पहुंचे जहां वो लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरुक कर रहे हैं.

मीडिया से बातचीत में पटेल ने बताया कि पिछले सप्ताह तक सब ठीक था, लेकिन कोरोनावायरस के चार केस सामने आने से पूरे गांव को सील कर दिया गया है. गांव की पंचायत और कमेटी लोगों की मदद कर रही हैं और मैं भी इस अभियान का हिस्सा हूं.

मुनाफ पटेल

मुनाफ ने कहा, “गांव में सोशल डिस्टेंस रखना आसान है क्योंकि शहरों की तरह सबकुछ बंद नहीं है.”

वे गांव में जा कर लोगों से बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की बात अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही गरीब लोगों को राशन बांटने का भी काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'मशीन खराब हो सकती है लेकिन विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं'

मुनाफ ने अपने अगले कदम के बारे में बताते हुए कहा कि अब उनका अगला कदम रमजान के दिनों में लोगों को घर में ही रहने के लिए जागरुक करना है. उन्होंने कहा कि राशन दुकानदारों से दुकानें खुली रखने की अपील की गई है. वहीं, कमेटी और पंचायत के लोग रामजान के दौरान गांव में घर-घर जाकर खाना बांटने का काम करेंगे. जो लोग कोरोनावायरस से संक्रमित थे उन्हें इलाज के लिए शहर भेज दिया गया और उनके परिवार वालों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details