नई दिल्ली: बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवन कॉन्वे न्यूजीलैंड से खेलते हुए जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे तो वो अपने पुराने देश दक्षिण अफ्रीका में बैठे प्रशासकों को अपनी अहमियत साबित करना चाहेंगे.
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है.
कॉन्वे का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. वो 2017 में न्यूजीलैंड आने से पहले जोहान्सबर्ग में रह रहे थे. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रोविंसियल स्तर पर अच्छा किया था, लेकिन उच्च स्तर की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर मौकों के लिए उन्होंने देश बदल दिया.
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में उन्होंने गाउटेंग प्रोविंशियल के लिए खेलते हुए 53 की औसत से रन बनाए थे, लेकिन उच्च स्तर पर लायंस के लिए खेलते हुए उनका औसत घटकर 21.19 रह गया था. टी-20 क्रिकेट में भी गाउटेंग के लिए खेलते हुए उनका औसत 46 का था लेकिन लायंस के लिए खेलते हुए 21.5 का रह गया था.
जो उन्हें जानते हैं, उनका कहना है कि उनके कम औसत का कारण उनका लगातार न खेलना है.
लायंस और गाउंटेंग में कॉन्वे के दोस्त डॉम हेंड्रिक्स ने जोहान्सबर्ग से कहा, "वो न्यूजीलैंड कुछ साबित करने गए हैं. उन्हें लायंस से एक या दो मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार मौके नहीं मिले. उन्हें लंबे समय तक लगतार मौके नहीं मिले. वो ये साबित करना चाहते हैं कि वो उच्च स्तर पर खेलने के हकदार हैं. मैं इस बात से खुश हूं कि उन्हें न्यूजीलैंड टीम में चुना गया है. उनका खेल लगातार बेहतर हुआ है."
टेस्ट सीरीज में भारत को अधिक सवालों के जवाब देने होंगे : पोंटिंग
30 साल के हेंड्रिक्स स्कूल के दिनों से कॉन्वे के दोस्त हैं और जब वो न्यूजीलैंड शिफ्ट हुए उससे एक साल पहले हेंड्रिक्स ने उनके साथ क्लब क्रिकेट के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि कॉन्वे का न्यूजीलैंड जाने का फैसला उनके लिए हैरानी भरा था.