दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश के खिलाफ युवा खिलाड़ी मौके का फायदा उठाएंगे : लाथम - New Zealand vs New Zealand

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को उम्मीद है कि टीम के युवा खिलाड़ी इस सीरीज में मिले मौके का फायदा उठाएंगे.

Tom Latham
Tom Latham

By

Published : Mar 19, 2021, 6:57 PM IST

डुनेडिन: बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम नियमित कप्तान केन विलयम्सन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के बिना खेलने उतरेगी.

लाथम ने पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर कहा, "इस टीम के लिए अच्छा अवसर है. टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल हैं. हमने इस साल टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेला है और मुझे उम्मीद है कि टीम इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेगी."

बल्लेबाज विल यंग और तेज गेंदबाज डेरिल मिशेल वनडे में पदार्पण कर सकते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में अपने पहले मुकाबले में नाबाद 99 रन बनाने वाले डेवॉन कॉनवे पर एक बार फिर नजरें होंगी.

ये भी पढ़ें- रमीज राजा भी भारत-इंग्लैंड सीरीज देखकर हो रहे हैरान, कहा- विश्व कप से पहले अन्य टीमों के लिए ये 'ट्रेलर' है

लाथम ने कहा, "पिछले कुछ सत्रों में वेलिंगटन के लिए खेलते हुए कॉनवे ने काफी रन बनाए हैं. टी20 में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. वो टेस्ट टीम में भी हैं और बांग्लादेश के खिलाफ वो मौके का फायदा उठाएंगे. मुझे यकीन है कि पिछले कुछ वर्षो में वो जिस फॉर्म में खेले हैं उसे आगे जारी रखेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details