दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल इतिहास में पहली बार 'मांकडिंग' तरीके से आउट हुए जोस बटलर, देखिए वीडियो - मांकड़

राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने उन्हे विवादित ढंग से आउट किया.

RRvskxiip

By

Published : Mar 26, 2019, 6:15 AM IST

जयपुर: आईपीएल 2019 में इस सीजन का चौथा मैच बेहद शानदार रहा. सिर्फ ये मैच रनों व खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिहाज से ही शानदार नहीं रहा बल्कि इस मैच में कुछ ऐसा भी हो गया जो एक नया विवाद बन चुका है. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसने अचानक इस मैच का रुख ही पलट दिया.

देखिए वीडियो

मैच के 13वें ओवर में अश्विन संजू सैमसन को गेंदबाजी कर रहे थे के तभी अचानक से वो रुक गए और उन्होंने देखा कि नॉन स्ट्राइक एंड पर बटलर क्रीज के बाहर हैं और उन्होंने बेल्स उड़ा दी. अश्विन ने मांकड़ की अपील की और थर्ड अंपायर ने बटलर को आउट दे दिया. इस बीच बटलर और अश्विन के बीच बहस भी हो गई. आउट दिए जाने के बाद बटलर काफी गुस्से में आ गए और वो झल्लाते हुए पैवेलियन से बाहर गए. बटलर ने 69 रनों की पारी खेली और आईपीएल में अपना 7वां अर्धशतक लगाया.

जब तक बटलर क्रीज पर थे तब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घर में जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद ये मैच किंग्स इलैवन पंजाब की तरफ झुक गया . बटलर का आउट होना इस मैच का ट्रनिंग पाउंट साबित हुआ.

अश्विन और जोस बटलर

बटलर के विवादास्पद आउट पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अश्विन की आलोचना कि और मैच के बाद अश्विन ने आलोचको को करारा जवाब देते हुए कहा है कि वास्तव में मुझे लगता है, कि इस बात का कोई तर्क नहीं है. मैंने वास्तव में उस समय ज्यादा नहीं सोचा, यह मेरा काम था और मैंने इसे कियाट

ऐसा पहली बार नहीं है कि बटलर ने इस अंदाज में अपनी विकेट गवाई है. 2014 में श्रीलंका के गेंदबाज सुचित्रा सिनानायके भी बटलर को ऐसे रन आउट कर चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details