कोलकाता:भारत यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेल रहा है और इस मौके पर भारत के सफल कप्तानों में गिने जाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन भी इस मैदान पर मौजूद हैं. अजहर ने कहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच के लिए इस मैदान पर वापसी करना विशेष अहसास है. अजहर को इस मैदान ने बहुत प्यार दिया है.
अजहर ने कहा,"ईडन पर वापस आना गजब का अहसास है. ये मेरे पसंदीदा मैदानों में से एक है. ये एक तरह से पुराने खिलाड़ियों को दोबारा मिलना है क्योंकि यहां कपिल देव जैसे खिलाड़ी भी हैं. मैं चंदू बोर्डे को देखकर खुश हूं जिन्होंने मुझे भारतीय टीम में लाने में बड़ा रोल निभाया था."
अजहर से जब भारतीय टीम के मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण के बारे में पूछा गया तो पूर्व कप्तान ने कहा,"भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण घातक है साथ ही ये विश्व में सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि वो लगातार अच्छा कर रहे हैं, घर भी बाहर भी."