दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुकाबला भारतीय बल्लेबाजों और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बीच है : मोहम्मद कैफ - Mohammad Kaif

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ट्विटर पर कहा, "बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ने एक बार फिर मेरे विचार को मजबूत कर दिया है कि यह सीरीज भारतीय बल्लेबाजी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के बीच का मुकाबला है."

kaif
kaif

By

Published : Dec 27, 2020, 6:41 AM IST

नई दिल्ली :पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऐसा लगता है कि दोनों टीमों के बीच यह सीरीज मेजबान टीम के गेंदबाजों और मेहमान टीम के बल्लेबाजों के बीच का मुकाबला है.

कैफ ने ट्विटर पर कहा, "बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ने एक बार फिर मेरे विचार को मजबूत कर दिया है कि यह सीरीज भारतीय बल्लेबाजी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के बीच का मुकाबला है. इस मुकाबले को जीतने के लिए, भारत के बल्लेबाजों को आक्रमण करने की जरूरत है."

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को भारतीय टीम मेजबान टीम पर हावी रही.

भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ही ढेर कर दिया. स्टम्प्स तक भारत ने अपनी पहली पारी में 36 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम ने मयंक अग्रवाल (0) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया.

दूसरे दिन का खेल शुरु हो चुका है. शुभमन गिल 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है. उनके साथ चेतेश्वर पुजारा भी 17 रन बनाकर आउट हो गए है. इन दोनों का विकेट तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details