दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुरूविला और एमसीए अध्यक्ष पाटिल के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत - संजीव गुप्ता

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व सदस्य संजीव गुप्ता ने आरोप लगाया कि कुरूविला का हितों का टकराव उनकी दो भूमिकाओं के कारण है, एक वह डी वाई पाटिल अकादमी के खेल निदेशक है और साथ ही राष्ट्रीय चयनकर्ता भी बनाए गए हैं.

Kuruvilla
Kuruvilla

By

Published : Dec 27, 2020, 11:55 AM IST

मुंबई : मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व सदस्य संजीव गुप्ता ने नव नियुक्त राष्ट्रीय चयनकर्ता अबे कुरूविला के खिलाफ हितों के टकराव का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है.

पूर्व तेज गेंदबाज के खिलाफ शिकायत बीसीसीआई के आचरण अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डी के जैन के समक्ष दर्ज करायी है.

गुप्ता ने आरोप लगाया कि कुरूविला का हितों का टकराव उनकी दो भूमिकाओं के कारण है, एक वह डी वाई पाटिल अकादमी के खेल निदेशक है और साथ ही राष्ट्रीय चयनकर्ता भी बनाए गए हैं.

भारत के लिए 10 टेस्ट और 25 वनडे खेलने वाले कुरूविला को गुरूवार को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने राष्ट्रीय चयन पैनल में चुना.

गुप्ता ने इसी तरह की हितों के टकराव के आरोप वाली शिकायत मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) अध्यक्ष विजय पाटिल के खिलाफ भी दायर की है. पाटिल को पिछले साल अक्टूबर में एमसीए का अध्यक्ष चुना गया था जब संघ के चुनाव कराए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details