गॉल : इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में मिली जीत ने दिखा दिया है कि भारत को हराना कठिन होगा और आगामी टेस्ट सीरीज में ऐसा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
फिटनेस समस्याओं के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. एडीलेड में 36 रन पर सिमटने के बाद भारत ने सीरीज में शानदार वापसी की थी.
सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से यह तो पता चल गया कि भारत को हराना आसान नहीं होगा. हमारे सामने यह बड़ी चुनौती है."
इंग्लैंड टीम पांच फरवरी से शुरू हो रही सीरीज में चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी.
कोच ने कहा, "मुझे लगता है कि हम उन्हें हरा सकते हैं लेकिन मुकाबले काफी करीबी होंगे. हमें पता है कि भारतीय टीम शानदार है, खासकर अपनी धरती पर उसे हराना काफी कठिन है. यह रोमांचक चुनौती होगी. हम भी अच्छे फॉर्म में हैं."
भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड मैनेजमेंट ने जॉनी बेयरस्टो को आराम देने का फैसला किया है. पहले टेस्ट मैच के बाद जोस बटलर भी वापस घर लौट जाएंगे. इसे देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि टीम को खिलाड़ियों को रोटेट करना से बचना चाहिए और अपनी बेस्ट XI को खिलाना चाहिए.
सिल्वरवुड ने कहा, हमें अपने लोगों की देखभाल करनी है. हम बहुत सारा वक्त एक कमरे में बंद होकर या बायो बबल में बीता रहे हैं और ये आसान बात नहीं है. यह अच्छा है कि हम सक्रिय हो रहे हैं. मैं फिलहाल सिस्टम से पूरी तरह खुश हूं. हमने तय किया है कि हमें अपने खिलाड़ियों की देखभाल करने की जरूरत है और मेरा मानना है कि हम सक्रिय हैं. मैं उनसे यह समझने के लिए कहूंगा कि हम जो कर रहे हैं वो क्यों कर रहे हैं. यह प्रत्येक खिलाड़ी के हित में है."
यह पूछे जाने पर कि क्या बेयरस्टो भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए सीधे प्लेइंग इलेवन में आएंगे, सिल्वरवुड ने जवाब दिया- "बेयरस्टो वापस से टीम से जुड़ेगे और बाकी उनके सिलेकशन पर निर्भर करेगा. हम किसी से कोई गारंटी नहीं लेते हैं. मुझे लगता है कि यह सही है कि उनको आराम मिलेगा."
बता दें कि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और मोईन अली चेन्नई पहुंच चुके हैं जबकि बाकी खिलाड़ी बुधवार को पहुंचेंगे. कप्तान जो रूट समेत इंग्लैंड के खिलाड़ी श्रीलंका से चेन्नई आएंगे. इंग्लैंड ने सोमवार को श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया.