सिडनी : एडिलेड ओवल में भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से विल पुकोव्स्की बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है. पुकोव्स्की का टेस्ट डेब्यू कन्कशन के कारण देर हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए उनके हेलमेट पर गेंद लग गई थी.
यह भी पढ़ें- ISL-7 : गोवा को हराकर सीजन की पहली जीत चाहेगा ओडिशा
वहीं, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी पहले टेस्ट से बाहर हैं. उनको दूसरे वनडे में ही ग्रोइन स्ट्रेन हो गया था जिसके बाद वे टी-20 सीरीज भी नहीं खेले. वे पहला टेस्ट भी नहीं खेलेंगे साथ ही मेलबर्न में होने वाला दूसरा टेस्ट भी वे खेलेंगे या नहीं इस पर तस्वीर साफ नहीं है.