IND vs WI : चोटिल डैरेन ब्रावो के कनकशन सब्सिट्यूट बने जेरमी ब्लैकवुड - derren bravo news
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में डेरेन ब्रावो मैदान के चोटिल होने के बाद वे मैदान से लौट गए उनकी जगह जेरमी ब्लैकवुड कनकशन सब्सिट्यूट बनकर मैदान पर आ गए.
जमैका : सबीना पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक अजीब मामला सामने आया जब मेजबान वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो मैदान से लौट गए. जमैका के मौसम और तापमान की वजह से डेरेन ब्रावो को बेचेनी होने के कारण मैदान पर फीजियो आए और उन्हें मैदान से बाहर ले गए.
डेरेन ब्रावो को रिटायर्ड हर्ट करार दे दिया, लेकिन कुछ ही देर के बाद इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है कि अब डेरेन ब्रावो बल्लेबाजी करने नहीं उतरेंगे उनकी जगह कनकशन सब्सिट्यूट बल्लेबाज के तौर पर कोई और खिलाड़ी आएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए बताया है कि ब्रावो की जगह इस मैच में अब जेर्मेन ब्कैलवुड बल्लेबाजी करेंगे.