नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 चरण के लिए नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी गई है.
आठ फ्रेंचाइजी ने कुल 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 57 का करार खत्म किया है. अब इनके पास पर्स में कुल 193.4018 करोड़ रुपये लेकर मिनी ऑक्सन में उतरेंगी.
जिन खिलाड़ियों को ने रिटेन नहीं किया है, वे अब फरवरी में होने वाली नीलामी में शामिल हो सकेंगे. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 11 फरवरी को नीलामी की तारीफ तय की गई है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे अधिक 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने सबसे कम खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. उन्होंने केवल 12 खिलाड़ी को ही अपने साथ रखा है.
आईपीएल के नियमों के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ी रख सकती है. किसी भी टीम में विदेशी खिलाड़ियों को संख्या आठ से ज्यादा नहीं हो सकती.
सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर :
(रिटेन) - विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे.
(रिलीज) -गुरकीरत सिंह मान, मोईन अली, पार्थिव पटेल (क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके), पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, एरोन फिंच, क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, इसुरू उडाना.
बची हुई राशि :35.70 करोड़ रूपये
चेन्नई सुपर किंग्स :
(रिटेन) -ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, जोश हेजलवुड, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, सैम करन.
(रिलीज) -शेन वाटसन (संन्यास ले चुके), मुरली विजय, केदार जाधव, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह.
बची हुई राशि : 22.90 करोड़ रूपये.
राजस्थान रॉयल्स :
(रिटेन) - संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा और रॉबिन उथप्पा.
(रिलीज) -स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरूण आरोन, टॉम कुरेन, अनिरूद्ध जोशी, शंशाक सिंह.
बची हुई राशि :34.85 करोड़ रूपये.
दिल्ली कैपिटल्स :