नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 चरण के लिए नीलामी से पहले विभिन्न फ्रेंचाइजी द्वारा जारी की गई खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर :(10 खिलाड़ी) गुरकीरत सिंह मान, मोईन अली, पार्थिव पटेल (क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके), पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, आरोन फिंच, क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, इसुरू उडाना.
टीम के पास बची राशि : 35.70 करोड़ रूपये
चेन्नई सुपर किंग्स : (छह खिलाड़ी) शेन वाटसन (संन्यास ले चुके), मुरली विजय, केदार जाधव, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह.
बची हुई राशि : 22.90 करोड़ रूपये.
राजस्थान रॉयल्स : (आठ खिलाड़ी) स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरूण आरोन, टॉम कुरेन, अनिरूद्ध जोशी, शंशाक सिंह.
बची हुई राशि : 34.85 करोड़ रूपये.
दिल्ली कैपिटल्स : (छह खिलाड़ी) मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय.