दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची - Kings XI Punjab

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इंडियन प्रीमियर लीग की आठों टीमों को खिलाड़ियों की सूची जारी करने के लिए 20 जनवरी की आखिरी तारीख दी थी और तय समय के मुताबिक नीलामी से पहले विभिन्न फ्रेंचाइजियों ने ऐसा कर दिया.

IPL
IPL

By

Published : Jan 20, 2021, 9:03 PM IST

नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 चरण के लिए नीलामी से पहले विभिन्न फ्रेंचाइजी द्वारा जारी की गई खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर :(10 खिलाड़ी) गुरकीरत सिंह मान, मोईन अली, पार्थिव पटेल (क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके), पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, आरोन फिंच, क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, इसुरू उडाना.

टीम के पास बची राशि : 35.70 करोड़ रूपये

चेन्नई सुपर किंग्स : (छह खिलाड़ी) शेन वाटसन (संन्यास ले चुके), मुरली विजय, केदार जाधव, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह.

बची हुई राशि : 22.90 करोड़ रूपये.

राजस्थान रॉयल्स : (आठ खिलाड़ी) स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरूण आरोन, टॉम कुरेन, अनिरूद्ध जोशी, शंशाक सिंह.

बची हुई राशि : 34.85 करोड़ रूपये.

दिल्ली कैपिटल्स : (छह खिलाड़ी) मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय.

बची हुई राशि : 12.8 करोड़ रूपये.

सनराइजर्स हैदराबाद : (पांच खिलाड़ी) बिली स्टैनलेक, फैबियन एलेन, संजय यादव, बी संदीप और वाई पृथ्वी राज.

बची हुई राशि : 10.75 करोड़ रूपये.

किंग्स इलेवन पंजाब : (नौ खिलाड़ी) ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉट्रेल, के गौतम, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशाम, हार्डस विलजोन, करूण नायर, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.

बची हुई राशि : 53.2 करोड़ रूपये.

मुंबई इंडियंस :(सात खिलाड़ी) लसिथ मलिंगा, नाथन कूल्टर नील, जेम्स पैटिनसन, शेरफाने रदरफोर्ड, मिशेल मैकलेनाघन, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय.

बची हुई राशि : 15.35 करोड़ रूपये.

कोलकाता नाइट राइडर्स : (छह खिलाड़ी) निखिल नायक, सिद्धेश लाड, एम सिद्धार्थ, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, हैरी गुर्ने.

बची हुई राशि : 10.85 करोड़ रूपये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details