हैदराबाद: आईपीएल की नीलामी संपन्न हो चुकी है और इस ऑक्शन के बाद में जो सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है वो है मुबंई इंडियंस. मुबंई आईपीएल की मौजूदा विजेता है और उसने इस ऑक्शन में 6 खिलाड़ियों को खरीदा है.
क्रिस लिन को खरीदा 2 करोड़ में
नीलामी से पहले मुंबई की टीम के पास 13.05 करोड़ रुपये थे जिससे उन्हें दो विदेशी सहित सात खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेना था. मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले क्रिस लिन को अपनी टीम में शामिल किया. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया.
नाथन कुल्टर नाइल को खरीदा 8 करोड़ में
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को नीलामी में मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ में खरीदा है. नाथन 1 करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे लेकिन जब उनके लिए फ्रैंचाइजी टीमों में होड़ मची तो सब हैरान रह गए. अंत में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8 करो़ड़ रुपए में खरीदा. नाथन कूल्टर नाइल ने आईपीएल के 26 मैचों में कुल 36 विकेट लिए हैं. वे पिछले आईपीएल सीजन में नहीं खेले थे.
मुंबई ने इसके बाद उन्होंने सौरभ तिवारी (50 लाख), मोसिन खान (20 लाख) और दिगविजय देशमुख (20 लाख)को भी खरीदा. इस नीलामी में मुंबई ने 11.2 करोड़ रुपए खर्च किए.