दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Auction 2020: मौजूदा चैंपियन मुबंई इंडियंस ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा, देखिए पूरी लिस्ट - क्रिस लिन

मुंबई इंडियंस ने कुल्टर नाइल और लिन समेत इस ऑक्शन में छह खिलाड़ियों को खरीदा.

IPL Auction 2020
IPL Auction 2020

By

Published : Dec 21, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 7:11 AM IST

हैदराबाद: आईपीएल की नीलामी संपन्न हो चुकी है और इस ऑक्शन के बाद में जो सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है वो है मुबंई इंडियंस. मुबंई आईपीएल की मौजूदा विजेता है और उसने इस ऑक्शन में 6 खिलाड़ियों को खरीदा है.

क्रिस लिन को खरीदा 2 करोड़ में

क्रिस लिन

नीलामी से पहले मुंबई की टीम के पास 13.05 करोड़ रुपये थे जिससे उन्हें दो विदेशी सहित सात खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेना था. मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले क्रिस लिन को अपनी टीम में शामिल किया. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया.

नाथन कुल्टर नाइल को खरीदा 8 करोड़ में

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को नीलामी में मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ में खरीदा है. नाथन 1 करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे लेकिन जब उनके लिए फ्रैंचाइजी टीमों में होड़ मची तो सब हैरान रह गए. अंत में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8 करो़ड़ रुपए में खरीदा. नाथन कूल्टर नाइल ने आईपीएल के 26 मैचों में कुल 36 विकेट लिए हैं. वे पिछले आईपीएल सीजन में नहीं खेले थे.

नाथन कुल्टर नाइल

मुंबई ने इसके बाद उन्होंने सौरभ तिवारी (50 लाख), मोसिन खान (20 लाख) और दिगविजय देशमुख (20 लाख)को भी खरीदा. इस नीलामी में मुंबई ने 11.2 करोड़ रुपए खर्च किए.

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने वाली इकलौती टीम है. मुंबई 2013, 2015, 2017 और 2019 में चैंपियन बन चुकी है. मुंबई के बाद एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का नंबर आता है जिसके खाते में 3 खिताब दर्ज हैं.

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी

प्रिंस बलवंत राय, दिग्विजय देशमुख, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन

ट्रेड

शेरफन रदरफर्ड, धवल कुलकर्णी, ट्रेंट बोल्ट

रिटेन खिलाड़ी

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, सूर्य कुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेनाघन.

Last Updated : Dec 21, 2019, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details