दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहले दो मैचों की तुलना में एससीजी पिच पर काफी संयम दिखाना होगा: मोहम्मद सिराज - IND vs AUS

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि सिडनी की पिच बहुत ही सपाट विकेट है. यहां पिछले मैचों की तुलना में यहां बाउंसर भी प्रभावी नहीं हो रहे.

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

By

Published : Jan 7, 2021, 5:05 PM IST

सिडनी :भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सिडनी की पिच को बल्लेबाजी के मुफीद बताते हुए कहा कि इससे स्पिनरों को जो टर्न मिल रहा है, उससे उनकी टीम को यहां तीसरे टेस्ट में आगे काफी उम्मीद लगी हुई है.

वीडियो

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 166 रन बना लिए थे जबकि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन अच्छी लय में लग रहे थे. इससे पहले पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने 62 रन की पारी खेली और बारिश से चार घंटे का खेल प्रभावित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत करायी.

पिछले टेस्ट में पदार्पण करने वाले सिराज ने कहा, "यह बहुत ही सपाट विकेट है. हमारी योजना ज्यादा कुछ आजमाने के बजाय दबाव बनाने की थी क्योंकि यह बल्लेबाजों के लिए बहुत ही आसान विकेट है. पिछले मैचों की तुलना में यहां बाउंसर भी प्रभावी नहीं हो रहे."

उन्होंने कहा, "लेकिन टेस्ट क्रिकेट में, सब कुछ सयंम होता है और हमें यह ध्यान में रखना चाहिए."

एससीजी पिच

शुरूआती दिन तेज गेंदबाजों की शार्ट गेंदों से भी घरेलू बल्लेबाजों को परेशानी नहीं हुई. पिच को देखते हुए स्मिथ और लाबुशेन भी स्पिनरों के खिलाफ आगे बढ़कर खेलने में हिचके नहीं. लेकिन दिन के अंत में मिल रहे टर्न ने भारत को शुक्रवार के लिए उम्मीद बंधायी है.

सिराज ने कहा, "पिच की प्रकृति (बल्लेबाजी के लिए आसान) को देखकर बल्लेबाज बाहर आकर खेले लेकिन दिन के अंत में गेंद तेजी से टर्न ले रही थी तो वे क्रीज पर ही रहे. देखते हैं कल क्या होता है. योजना कसी गेंदबाजी करके दबाव बनाने की है."

सिराज को साथी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी से भी बात करते हुए देखा गया जो यहां पदार्पण कर रहे हैं और उन्होंने क्रीज पर डटे हुए पुकोवस्की का विकेट भी चटकाया.

सिराज ने कहा, "सैनी और मैंने साथ मिलकर भारत ए के लिए काफी मैच खेले हैं, इसलिए हम एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. मैं उसे सिर्फ इतना बता रहा था कि वही करे जो हम घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिए खेलते हुए करते थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details