हैदराबाद: क्रिकेट के गलियारों में आए दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना देखने को मिलती है. क्रिकेट के कई जानकार अपने बयानों में कह चुके हैं कि बाबर के बल्लेबाजी करने का स्टाइल बहुत हद तक कोहली के जैसा है. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का ऐसा कहना है कि बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करने के बजाए पाकिस्तान के खिलाड़ियों से करनी चाहिए.
रज्जाक ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, ''पाकिस्तान के पास भी काफी प्रतिभा है और अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से अपनी तुलना नहीं करते तो हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए."
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : श्रीलंका लेजेंड्स की लगातार तीसरी जीत में छाए थरंगा और दिलशान
पूर्व ऑलराउंडर के अनुसार, "पहली बात तो हमें बाबर की तुलना कोहली से नहीं करनी चाहिए. आप पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से नहीं कर सकते, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी ज्यादा प्रतिभाशाली हैं. अगर आप हमारा इतिहास देखें तो हमारी टीम में कई ग्रेट खिलाड़ी हुए हैं."