दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूनिवर्स बॉस बल्लेबाजी कर रहा था : क्रिस गेल - क्रिस गेल

किंग्स इलेवन पंजाब के घातक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा, "मैं नवर्स नहीं था, कम ऑन यूनिवर्स बॉस बल्लेबाजी कर रहा था, मैं नर्वस कैसे हो सकता हूं."

Chris Gayle
Chris Gayle

By

Published : Oct 16, 2020, 7:53 AM IST

शारजाह:आईपीएल-13 के पहले हाफ में बेंच पर बैठने के बाद गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वापसी करने वाले क्रिस गेल ने शानदार अर्धशतक जमा अपनी टीम को जीत दिलाई. गेल ने 53 रनों की पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों का सामना कर एक चौका और पांच शानदार छक्के मारे.

मैच के बाद उनसे पूछा गया कि क्या वो नवर्स थे तो उन्होंने अपने अंदाज में जवाब दिया.

एक क्रिकेट वेबसाइट ने गेल के हवाले से लिखा, "मैं नवर्स नहीं था, कम ऑन यूनिवर्स बॉस बल्लेबाजी कर रहा था, मैं नर्वस कैसे हो सकता हूं. पिच काफी धीमी पिच थी, लेकिन इस पर दूसरी बल्लेबाजी करना अच्छा था."

केएल राहुल और क्रिस गेल

गेल सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन पंजाब ने इस मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा.

इस पर गेल ने कहा, "टीम ने मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को कहा. मेरे लिए यह मुद्दा नहीं है. हमारी सलामी जोड़ी पूरे टर्नामेंट में लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रही है और हम उससे छेड़छाड़ नहीं करना चाहते थे. मुझे काम दिया गया था और मैंने उसे लिया."

आईपीएल 2020

पंजाब की यह इस सीजन की दूसरी जीत है और दोनों जीतें उसें बेंगलोर के खिलाफ ही मिली हैं. मैच में नाबाद 61 रन की पारी खेलने वाले पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इस लय को बरकरार रखेगी.

उन्होंने कहा, "हमें पता था कि हमें एक बार जीत दर्ज करनी होगी जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. हम तालिका में सबसे नीचले क्रम की टीम से कही बेहतर है. आखिरी के ओवरों में मैच करीबी हो गया लेकिन हमें लक्ष्य हासिल करने की खुशी है."

किंग्स इलेवन पंजाब

राहुल ने कहा, "टीम के खिलाड़ियों के कौशल में कोई कमी नहीं है लेकिन हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले से अब तक मौकों को भुनाने में नाकाम रहे है."

टूर्नामेंट में सत्र का पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details