दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए आगे आए कोहली, कहा - लोगों की परेशानी देखकर दिल टूट गया - कप्तान विराट कोहली

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कोविड-19 से जंग में अपना योगदान देने का फैसला किया है.

Virat Kohli, Anushka Sharma
Virat Kohli, Anushka Sharma

By

Published : Mar 30, 2020, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को एक संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री को राहत कोष से COVID-19 महामारी से निपटने के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया. विराट कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो कितने रुपये दान में देंगे.

कोहली ने दान देने की घोषणा की

कोहली, जो लगातार वीडियो संदेशों के माध्यम से लोगों से सोशल डिस्टेंस का अभ्यास करने का आग्रह कर रहे हैं. उन्होने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री को राहत कोष में दान देने की घोषणा की.

विराट का ट्वीट

विराट ने ट्विटर पर लिखा, ''अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) को अपना सपोर्ट दे रहे हैं. लोगों की परेशानी देखकर हमारा दिल टूट गया है हमें उम्मीद है कि हमारा योगदान, किसी भी तरह से, हमारे नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद मिले.''

कोरोनावायरस के प्रकोप ने भारत में 1000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है, जिसमें से 27 लोगों की बीमारी से मौत हुई. कई खेल हस्तियों ने बीमारी से लड़ने में योगदान दिया है, जिससे दुनिया भर में 34,000 मौतें हुई हैं.

इन खिलाड़ियों ने भी की मदद

सचिन तेंदुलकर

पिछले हफ्ते दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये का दान दिया था, जबकि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये का योगदान दिया था. महामारी से लड़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शटलर पी वी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, स्प्रिंटर हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी आगे आए हैं. बीसीसीआई ने पीएम राहत कोष में 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details