दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोच शास्त्री ने लोगों से की खास अपील, कहा- घर में रहे, ट्रेसर बुलेट की तरह फैल रहा कोरोना - ट्रेसर बुलेट

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लोगों से घर के अंदर रहने की अपील करते हुए रविवार को कहा है कि दुनिया में कोरोना वायरस 'ट्रेसर बुलेट' (बहुत तेज गति से निकलने वाली गोली) की तरह फैल रहा है.

Ravi Shastri,  Indian cricket coach
Ravi Shastri

By

Published : Mar 30, 2020, 11:48 AM IST

हैदराबाद : मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लोगों से हर कीमत पर घर के अंदर रहने की अपील की है. मंगलवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर देश में 21 दिन लॉकडाउन का फैसला किया.

शास्त्री का ट्वीट

शास्त्री ने ट्वीट करके लिखा, ''लोग घर के अंदर रहे, ये काफी अहम चरण है. दुनियाभर में जो चीज ट्रेसर बुलेट की तरह घूम रही है वो है कोराना है इसकी चपेट में आने से बचने के लिए घर में रहे.''

30000 से अधिक लोगों की मौत हुई

कोरोनावायरस महामारी से दुनिया भर में 30000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और साढ़े छह लाख लोग इससे संक्रमित हुए है. कोरोनावायरस के कारण खेल जगत के लगभग सभी खेल आयोजनों को स्थगित या रद्द करना पड़ा.

कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली

COVID-19 महामारी के कारण, आईपीएल के 13 वें संस्करण सहित दुनिया भर में सभी खेल गतिविधियां रोक दी गई हैं. देश में वैश्विक प्रभाव वाले घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई.

स्वागत योग्य आराम

भारतीय टीम के खिलाड़ी

इससे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए जरूरी ब्रेक, जो कोरोनोवायरस महामारी के कारण आया है एक "स्वागत योग्य आराम" है क्योंकि वे अब खुद को फिर से तरोताजा कर सकते हैं और कुछ आवश्यक आराम कर सकते हैं. भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि न्यूजीलैंड के लंबे दौरे के बाद खिलाड़ी इस समय का उपयोग खुद को फिर से सक्रिय करने के लिए कर सकते हैं. भारत ने न्यूजीलैंड में पांच टी 20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details