नई दिल्ली: अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (2019 से लोकसभा के सदस्य) ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने कोरोनवायरस महामारी के खिलाफ राहत प्रयासों के लिए अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) से एक करोड़ रुपये जारी किए हैं. टीम इंडिया के टेस्ट उप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये दान दिए हैं.
एक महीने का वेतन भी दान किया
गंभीर ने कहा, "समय आ गया है कि देश के सभी संसाधनों को COVID-19 से लड़ने के लिए निर्देशित किया जाए. राहत प्रयासों के लिए मेरे एमपीएलएडी फंड से INR 1 करोड़ जारी किया है. केंद्रीय राहत कोष के लिए एक महीने का वेतन भी दान किया है. यूनाइटेड वी स्टैंड !!"
गरीब लोगों को भोजन के पैकेट दिए गए
इससे पहले, गंभीर ने एक बयान में कहा था कि उनकी फाउंडेशन उनके निर्वाचन क्षेत्र में गरीब लोगों को भोजन के पैकेट वितरित कर रही थी. बयान में ये भी कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान, भोजन के 2,000 पैकेट तैयार किए जा रहे थे और फाउंडेशन द्वारा वितरित किए जा रहे थे और ये प्रयास किया जा रहा था कि किसी को भी इस समय भोजन के बारे में चिंता न करनी पड़े.
खेल मंत्री किरण रिजिजू का ट्वीट
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिए गए निर्देश पर अपनी ओर से योगदान करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिए एक महीने का वेतन दान में दिया.
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष की घोषणा की. इसमें कम राशि के दान को भी स्वीकार किया जाता है. हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में अपना योगदान देना चाहिए. मैंने अपना एक महीने का वेतन दान कर दिया है.''
वर्तमान में देश भर में 819 सक्रिय COVID-19 मामले सामने आए हैं और कोरोनावायरस महामारी ने 19 लोगों की जान ले ली है. विश्व स्तर पर कोरोनावायरस से लगभग 30,000 मौत हो चुकी है.