दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश के कप्तान तमीम ने कोलंबो को बताया सुरक्षित - कोलंबो

ईस्टर पर हुए बम विस्फोटों के बाद बांग्लादेश की टीम श्रीलंका का दौरा करने वाली पहली टीम बन गयी है और उनके कप्तान तमीम इकबाल ने कहा है कि वे कोलंबो में उच्चस्तर की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं.

tamim

By

Published : Jul 24, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 11:07 AM IST

कोलंबो : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचने के दो दिन बाद बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने सुरक्षा को चिंता का विषय नहीं बताया है. हालांकि मेजबान ने 21 अप्रैल के हमले के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. इसी साल इन बम धमाकों में 258 लोगों की मौत हो गयी थी.

तमीम ने कहा, 'सुरक्षा व्यवस्था शानदार है. उन्होंने हमें जो सुविधाएं दी हैं वे उच्च स्तर की है. हम यहां बहुत सहज महसूस कर रहे हैं. हम क्रिकेट के अलावा किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं'.

तमीम इकबाल

चयन नहीं होने पर दुखी हैं गिल, कहा - मै टीम में चुने जाने का इंतजार कर रहा था

मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे 26 जुलाई, दूसरा वनडे 28 और तीसरा वनडे मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा.

Last Updated : Jul 24, 2019, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details