कोलंबो : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचने के दो दिन बाद बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने सुरक्षा को चिंता का विषय नहीं बताया है. हालांकि मेजबान ने 21 अप्रैल के हमले के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. इसी साल इन बम धमाकों में 258 लोगों की मौत हो गयी थी.
तमीम ने कहा, 'सुरक्षा व्यवस्था शानदार है. उन्होंने हमें जो सुविधाएं दी हैं वे उच्च स्तर की है. हम यहां बहुत सहज महसूस कर रहे हैं. हम क्रिकेट के अलावा किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं'.