दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चौथे टी20 में हार के बाद कॉलिन मुनरो ने कहा- अपनी ही गलतियों से हारे है ये मैच - Colin Munro news

मुनरो ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनान चाहिए था. ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने ईडन पार्क में खेले गए दूसरे मैच से मेरे खिलाफ बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने मुझपर सीधी गेंदों से प्रहार किया और दो खिलाड़ी लेग साइड में रखे.'

COLIN MUNRO
COLIN MUNRO

By

Published : Jan 31, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:24 PM IST

वेलिंगटन:भारत और न्यूजीलैंड के बीच खले गए मैच के बाद कॉलिन मुनरो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अपना दर्द बयान किया जहां उन्होंने कहा कि सुपर में वो अपनी ही गलतियों की वजह से हारे वहीं कई मामलों में उनकी किस्मत भी खराब रही.

देखिए वीडियो
कॉलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड की सुपर ओवर में हार के बाद कहा, 'यही क्रिकेट है. हमने दोनों मैचों में खुद को जीत की स्थिति में रखा था लेकिन भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फार्म में है और जिस तरह की क्रिकेट वह खेल रही है वह हमेशा वापसी का रास्ता निकाल लेती है. इसके बाद सुपर ओवर में थोड़ा भाग्य की भी बात होती है. यह किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है.'
कॉलिन मुनरो की बैटिंग समरी
मुनरो ने आगे कहा, 'हमने दो मैच अपने हाथों से गंवा दिये. कुछ खिलाड़ी वास्तव में आहत हैं लेकिन हमारी टीम मजबूत है और हम वापसी करेंगे. उम्मीद है कि रविवार को हम जीत दर्ज करेंगे.' मुनरो ने कहा कि उन्हें जो लक्ष्य मिला था उससे वे खुश थे. उनके और टिम सिफर्ट के बीच दूसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी से एक समय वे आसान जीत की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाने से उनकी जीत की संभावना कम हो गयी.
कॉलिन मुनरो
मुनरो ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनान चाहिए था. ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने ईडन पार्क पर पहले मैच के बाद मेरे लिये बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने मुझपर सीधी गेंदों से प्रहार किया और दो खिलाड़ी लेग साइड में रखे.'

बता दें कि कॉलिन मुनरो 65 रन पर आउट हुए वो तब जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. मुनरो 2 रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे थे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details