वेलिंगटन:भारत और न्यूजीलैंड के बीच खले गए मैच के बाद कॉलिन मुनरो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अपना दर्द बयान किया जहां उन्होंने कहा कि सुपर में वो अपनी ही गलतियों की वजह से हारे वहीं कई मामलों में उनकी किस्मत भी खराब रही.
चौथे टी20 में हार के बाद कॉलिन मुनरो ने कहा- अपनी ही गलतियों से हारे है ये मैच - Colin Munro news
मुनरो ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनान चाहिए था. ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने ईडन पार्क में खेले गए दूसरे मैच से मेरे खिलाफ बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने मुझपर सीधी गेंदों से प्रहार किया और दो खिलाड़ी लेग साइड में रखे.'
COLIN MUNRO
बता दें कि कॉलिन मुनरो 65 रन पर आउट हुए वो तब जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. मुनरो 2 रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे थे.
Last Updated : Feb 28, 2020, 5:24 PM IST