दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोचों ने मुझे बल्लेबाजी पर काम करने को कहा है : लेग स्पिनर अमित मिश्रा - Delhi Capitals team

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने बुधवार को कहा कि वो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अपनी बल्लेबाजी को सुधारने पर काम कर रहे हैं और खुद को ऐसी परिस्थितियों के लिए तैयार कर रहे हैं जिसमें उन्हें अपने बल्ले का उपयोग करने की जरूरत पड़ सकती है.

leg-spinner Amit Mishra
leg-spinner Amit Mishra

By

Published : Mar 31, 2021, 3:38 PM IST

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स टीम के कुछ सदस्य शहर में इकट्ठे हुए हैं और उन्होंने मंगलवार को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. मिश्रा ने कहा कि हर कोई अभ्यास सत्र के दौरान शानदार दिखा.

मिश्रा ने कहा, ''सभी खिलाड़ी यहां मैदान पर अच्छे दिख रहे हैं. वे सभी कड़ी मशक्कत करने को तैयार हैं और युवाओं को भी कड़ी मेहनत करते हुए देखना अच्छा लगा.''

अमित मिश्रा

अड़तीस साल के खिलाड़ी ने साथ ही कहा कि अपनी गेंदबाजी को पैना करने के अलावा वह अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने पर भी ध्यान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैं अपनी बल्लेबाजी पर भी काम कर रहा हूं। कोचों ने भी मुझे बल्लेबाजी का अभ्यास करने को कहा है क्योंकि मैच के दौरान ऐसी भी परिस्थतियां हो सकती हैं जब मुझे 25 से 30 रनों की साझेदारी निभानी पड़े.''

उन्होंने कहा, ''हमें हर परिस्थिति के लिये तैयार रहने की जरूरत है. अगर मैं बल्लेबाज के साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मुझे एक एक रन लेकर स्ट्राइक अपने जोड़ीदार को देनी चाहिए.''

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत मुझे मेरे शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं: वीरेंद्र सहवाग

खिलाड़ियों को नौ अप्रैल से यहां शुरू हो रही लुभावनी लीग के 14वें चरण से पहले एक सप्ताह के क्वारंटीन के बाद अभ्यास का मौका मिला. सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा, ''मैंने 20 दिन में पहली बार बल्लेबाजी की. हम सात दिन के क्वांरटीन के बाद अभ्यास कर रहे थे इसलिये मैं लय में आने की कोशिश कर रहा था.''

उन्होंने कहा, ''जैसे हम टूर्नामेंट के करीब पहुंचेंगे, बस अच्छी लय को जारी रखना अहम होगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details