हैदराबाद :दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और आंध्र के विकेटकीपर एमएसके प्रसाद जैसे खिलाड़ियों को कोचिंग देने वाले अशोक सिंह का बीमारी के कारण सोमवार को निधन हो गया. अशोक सिंह के परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी.
उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं. अशोक के बेटे आनंद ने कहा कि उनके पिता ने मध्यक्रम बल्लेबाज लक्ष्मण को 1998 से संन्यास के समय तक कोचिंग दी थी.
आनंद सिंह ने कहा, "पिछले साल उनकी मस्तिष्क कैंसर की सर्जरी हुई थी. इसके बाद 14 महीने तक वह ठीक रहे." उन्होंने साथ ही कहा कि उन्होंने 30 साल तक विभिन्न स्तर तक कई खिलाड़ियों को कोचिंग दी.
लक्ष्मण ने इस पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे लिए बड़ी क्षति. अशोक भाई मेरे कोच ही नहीं थे, बल्कि बड़े भाई के जैसे थे. वह एक जुझारू कोच थे जिन्होंने हमेशा मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. आपको बहुत याद करूंगा अशोक भाई, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे."