रावलपिंडी :पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक नहीं चाहते कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस हफ्ते होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट से पहले आत्ममुग्धता का शिकार हो. मेजबान टीम ने कराची में पहले टेस्ट की पहली पारी में 27 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. दूसरा टेस्ट रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार से शुरू होगा.
यासिर शाह और पहला टेस्ट खेल रहे 34 साल के बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिलकर 14 विकेट चटकाए.
मिसबाह ने कहा कि इस जीत की काफी जरूरत थी. टीम ने मुश्किल हालात का सामना करने के बाद वापसी की लेकिन हम आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होना चाहते. दक्षिण अफ्रीका की टीम मजबूत है और हमें पता है कि वे कड़ी वापसी कर सकते हैं.