कुलदीप सिर्फ चाइनामैन ही नहीं, अब हैट्रिक मैन भी है : कोच - आईपीएल 2019
कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल पांडे ने कहा है कि उनकी दोनों वनडे हैट्रिक शानदार हैं. दोनों की तुलना नहीं की जा सकती. वो सिर्फ चाइनामैन ही नहीं अब हैट्रिक मैन भी हैं.
कानपुर :आईपीएल 2019 के एक मैच में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को रोते हुए देखा गया था. अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कमाल कर दिखाया है. उन्होंने विडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हैट्रिक ली थी. उनकी इस उपलब्धि से उनका परिवार और उनके कोच बेहद खुश हैं.
कुलदीप के बचपन के कोच कपिल पांडे ने कहा,"कुलदीप को अब हैट्रिक लेना अच्छा लग रहा है. वनडे में भारत के लिए ये उनकी दूसरी हैट्रिक ही नहीं बल्कि उन्होंने बतौर जूनियर क्रिकेटर भी ऐसी शानदार डिलिवरी दी हैं."