दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सौरव गांगुली ने संभाला बीसीसीआई का अध्यक्ष पद, COA का शासन हुआ खत्म - बीसीसीआई समाचार

सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में आज अपना कार्यभार संभाल लिया है. गांगुली बीसीसीआई के 39 वें अध्यक्ष हैं. गांगुली ऐसे दूसरे क्रिकेटर हैं जो बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं.

Saurav ganguly

By

Published : Oct 23, 2019, 8:41 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 12:18 PM IST

मुंबई:भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली 23 अक्टूबर को सालाना आम बैठक में बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बन गए हैं, जिससे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति का 33 महीने से चला आ रहा शासन खत्म हो गया है.

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए गांगुली का नामांकन सर्वसम्मति से हुआ है जबकि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय सचिव बने हैं. उत्तराखंड के महिम वर्मा नए उपाध्यक्ष बने हैं.

ये होगी गांगुली की टीम

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरूण धूमल कोषाध्यक्ष बने जबकि केरल के जएश जॉर्ज संयुक्त सचिव होंगे. गांगुली का कार्यकाल 9 महीने का ही होगा और उन्हें जुलाई में पद छोड़ना होगा, क्योंकि नए संविधान के प्रावधानों के तहत छह साल के कार्यकाल के बाद ‘विश्राम की अवधि अनिवार्य है.

अनुभव का इस्तेमाल करेंगे गांगुली

सीओए टीम

सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव और बाद में अध्यक्ष पद के अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कुछ लक्ष्य तय कर रखे हैं जिनमें प्रशासन को ढर्रे पर लाना और प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के वेतन में बढोतरी शामिल हैं.

गांगुली के सामने ये होंगी चुनौतियां

'हितों के टकराव' के नियमों के बीच गांगुली के सामने चुनौती क्रिकेट सलाहकार समिति और राष्ट्रीय चयन समिति में अच्छे क्रिकेटरों को लाने की भी होगी.

सौरव गांगुली

उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था, ''मेरे लिए यह कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है, 10 महीने की अवधि छोटी है. यह भी देखना होगा कि गांगुली बीसीसीआई के पुराने धुरंधरों एन श्रीनिवासन और निरंजन शाह से कैसे निपटते हैं, जिनके बच्चे अब बीसीसीआई का अंग हैं."

श्रीनिवासन के विश्वस्त आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल से भी उनके संबंध कैसे रहते हैं, यह देखना भी रोचक है. क्रिकेट नीतियों के अलावा महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य, दिन रात के टेस्ट क्रिकेट और स्थायी टेस्ट केंद्रों पर भी उनका रूख देखना होगा.

Last Updated : Oct 23, 2019, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details