हैदराबाद : सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए जाने के लगभग एक साल बाद दिसंबर 2017 में, सीओए ने एसोसिएशन स्थापित करने के लिए पूर्व क्रिकेटरों कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़, शांता रंगास्वामी और भरत रेड्डी को बुलाया था.
भले ही चार पूर्व क्रिकेटर एक-दो मौकों पर मिले, लेकिन कुछ खास नहीं हुआ. बैठक में सीओए ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एसोसिएशन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को तेजी से करने की आवश्यकता है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि "कुछ पेपर का काम और कानूनी प्रक्रिया बाकी हैं, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि पंजीकरण प्रक्रिया अगले कुछ हफ्तों में होगी."
सीओए ने प्लेयर्स एसोसिएशन की पंजीकरण प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए - भरत रेड्डी
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने खिलाड़ियों की एसोसिएशन की संचालन समिति को पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा है.
![सीओए ने प्लेयर्स एसोसिएशन की पंजीकरण प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2946059-thumbnail-3x2-r.jpg)
Coa
हालांकि, समिति के कुछ सदस्यों को लूप में रखने से इनकार किया गया. उन्होंने कहा, 'हमने पहले भी कुछ बैठकें की हैं और सीओए को अपनी सिफारिशें दी हैं. लेकिन हमने अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है, "सदस्यों में से एक ने कहा, यह मानते हुए कि पंजीकरण की प्रक्रिया अभी भी लंबित है.
सीओए की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बीसीसीआई के टाइटल स्पॉन्सर अपने कार्यकाल के अंत में अब बोर्ड को भारत में घरेलू टूर्नामेंटों और अंतरराष्ट्रीय खेलों के टाइटल स्पॉन्सर के लिए नए सिरे से टेन्डर जारी करेगा.
Last Updated : Apr 9, 2019, 11:37 AM IST