मुंबई :भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने सोमवार को क्लब क्रिकेट खेलने की अहमियत पर जोर दिया और इसे महत्वपूर्ण साबित करने के लिए अपना उदाहरण दिया.
बाएं हाथ के ये पूर्व तेज गेंदबाज यहां 72वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि थे. जहीर ने कहा, 'क्लब क्रिकेट मुंबई क्रिकेट का अहम हिस्सा है और यहीं हम सीखते हैं कि शीर्ष स्तर के लिए कैसे तैयार हुआ जाए. यही मुंबई क्लब क्रिकेट है.'
'टॉप लेवल पर क्रिकेट के गुण सीखने के लिए क्लब क्रिकेट जरूरी' - 'टॉप लेवल पर क्रिकेट के गुण सीखने के लिए क्लब क्रिकेट जरूरी'
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि क्लब क्रिकेट में ही हम ये सीखते हैं कि शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए खुद को कैसे तैयार किया जाए.
इस साल खिताब एमआईजी क्रिकेट क्लब ने जीता. जहीर ने कहा, 'जब मैं अपनी छाप छोड़ रहा था और शीर्ष स्तर पर खेलने की कोशिश कर रहा था तब मैं नियमित रूप से इस टूर्नामेंट में खेलता था.
मुझे मुंबई के क्लब क्रिकेट के बारे में बात करना पसंद है क्योंकि ये अहम बिंदू है, जो सभी क्रिकेटरों की मदद करता है. मेरे मामले में निश्चित तौर पर इसने मुझे शीर्ष स्तर की चुनौती के लिए तैयार करने में मदद की.'
जहीर ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के दबदबे का श्रेय भी क्लब क्रिकेट को ही दिया. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बताया कि उन्होंने पीजी हिंदू जिमखाना में शिवाजी पार्क के खिलाफ फाइनल में सात विकेट चटकाए थे और इससे उन्हें सुर्खियां बटोरने में मदद मिली थी.