दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंडीज को विश्व कप जिताने वाले कप्तान हुए कोहली के फैन, बोले- पैसे देकर देख सकता हूं बल्लेबाजी - world cup

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कुप्तान क्लाइव लॉयड ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली अद्भुत खिलाड़ी हैं.

kohli

By

Published : Jul 12, 2019, 5:01 PM IST

लंदन :वेस्ट इंडीज को दो बार (1975 और 1979) विश्व कप दिलाने वाले कप्तान क्लीव लॉयड इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान लॉयड विराट कोहली के फैन हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. लेकिन क्लीव लॉयड ने विराट की तारीफ की थी.

1975 विश्व कप जीत कर ट्रॉफी के साथ खड़े क्लाइव लॉयड
क्लीव लॉयड ने विराट कोहली के बारे में कहा- विराट कोहली खतरनाक खिलाड़ी हैं. मैं उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए पैसे भी दे सकता हूं.रेडियो के लिए कमेंट्री करने इंग्लैंड पहुंचे लॉयड ने विराट कोहली के साथ-साथ केन विलियमसन की भी तारीफ की. उन्होंने दोनों कप्तानों के बारे में कहा- हमारे पास एरॉन फिंच हैं जिनके ऊपर कप्तानी का प्रेशर है. उसने अच्छा किया. उनके अलावा और भी अच्छे कप्तान हैं लेकिन विराट, केन और फिंच शानदार हैं.
क्लाइव लॉयड
साथ ही क्लीव ने रोहित शर्मा के बारे में भी बात की. उनके पांच शतकों को उन्होंने बेहतरीन बताया. टीम केवल दो बल्लेबाजों पर नहीं चलती. टीम में एक बैलेंस होना चाहिए, जो भारत के पास है. लेकिन मिडल ऑर्डर को गेम को थोड़ा और डीप ले जाने की कोशिश करनी चाहिए.14 जुलाई को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2019 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस बार विश्व कप को नया विजेता मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details