विंडीज को विश्व कप जिताने वाले कप्तान हुए कोहली के फैन, बोले- पैसे देकर देख सकता हूं बल्लेबाजी - world cup
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कुप्तान क्लाइव लॉयड ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली अद्भुत खिलाड़ी हैं.
kohli
लंदन :वेस्ट इंडीज को दो बार (1975 और 1979) विश्व कप दिलाने वाले कप्तान क्लीव लॉयड इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान लॉयड विराट कोहली के फैन हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. लेकिन क्लीव लॉयड ने विराट की तारीफ की थी.