ऑकलैंड: महिला वनडे विश्व कप-2021 का फाइनल मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. क्राइस्टचर्च के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंग्टन, हेमिल्टन, टॉरंगा, डुनेडिन में भी विश्व कप की मेजबानी करेंगे.
6 फरवरी से सात मार्च तक चलने वाले इस विश्व कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे. फाइनल क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर होगा जबकि सेमीफाइनल मैच हेमिल्टन और टॉरंगा में खेले जाएंगे. आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी.
महिला विश्व कप-2021 फाइनल की मेजबानी करेगा क्राइस्टचर्च
महिला वनडे विश्व कप-2021 का फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च के मैदान हेग्ले ओवल में खेला जाएगा. इस विश्वकप की शुरूआत अगले साल 6 फरवरी से होनी है.
FINAL
ये भी पढ़े- उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से पीड़ितों को मदद मिलेगी : सचिन तेंदुलकर
इंग्लैंड मौजूदा विजेता की तरह न्यूजीलैंड जाएगी. इंग्लैंड ने 2017 में अपने घर में भारत को हरा विश्व कप जीता था.
Last Updated : Feb 18, 2020, 3:10 AM IST