क्राइस्टचर्च:भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेग्ले ओवल के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने चायकाल तक 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए है.
भारत ने अच्छी शुरूआत के बाद लगातार विकेट गवां दिए जिसकी वजह से भारत मजबूत स्थिति में पहुंचने में असफल रही. कीवी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टीम साउदी ने कप्तान विराट कोहली को पहले चलता किया और बाद में अजिंक्य रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
कोहली की खराब फॉर्म जारी है उन्होंने भारत की पहली पारी में मात्र 3 रन बनाए. उन्हें साउदी ने आउट किया. साथ ही रहाणे भी 7 रन बना कर आउट हो गए. दूसरे सत्र की अतिंम गेंद पर वेगनर ने हनुमा विहारी को चलता किया. उन्होंने 70 गेंदों पर 55 रन बनाए.
लेकिन भारतीय पारी को सभांलने की पूरी जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा ने ली उन्होंने नाबाद 53 रन बनाए. कीवी टीम की के लिए ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन ने 1-1 विकेट लिया जबकि टीम साउदी ने 2 विकेट अपने नाम किए साथ ही वेगनर ने 1 विकेट चटकाया.
इससे पहले भारत ने दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 85 रन बनाए थे. कप्तान विराट कोहली तीन और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे थे.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. युवा पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन पारी खेली और 54 रन बनाए, लेकिन उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल 30 के कुल स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद का शिकार हो गए. मयंक ने सिर्फ सात रन बनाए.
जिसके बाद पुजारा और शॉ ने 50 रन जोड़े. 80 के कुल स्कोर पर काइल जेमिसन ने शॉ को टॉम लाथम के हाथों कैच करा भारत को दूसरा झटका दिया था.