क्राइस्टचर्च: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेग्ले ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 97 रनों की बढ़त ले ली है.
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और भारत के बनाए 242 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 235 रनों पर सिमेट दिया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने छह विकेट खोकर 90 रन बना लिए.
सात रनों की बढ़त के साथ खेलने उतरी भारतीय टीम को एक बार खराब शुरुआत मिली. पहली पारी की तरह मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में भी अपनी विकेट जल्दी गंवा बैठे.
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज एक बार फिर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. पृथ्वी शॉ भी 14 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने. कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे. कोहली ने दूसरी पारी में तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को अपना विकेट दे बैठे. वही, अजिंक्य रहाणे ने नौ रन, चेतेश्वर पुजारा ने 24 जबकि उमेश यादव ने एक रन बनाए.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी 5 रन और ऋषभ पंत एक रन के साथ क्रिज पर मौजूद है.
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में भी कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट जबकि टीम साउदी, नील वैगनर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक-एक विकेट चटकाएं हैं.