दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दो भारतीय स्पिनरों के 59 विकेट दर्शाते हैं कि कितनी मुश्किल थी सीरीज : सिल्वरवुड - ind vs eng news

सिल्वरवुड ने कहा, "चार मैचों में उनका 59 विकेट चटकाना संभवत: इसे पूरी तरह दर्शाता है. यह मुश्किल था. उन्होंने हमारे लिये काफी मुश्किल पैदा की, पहली पारी में रन जुटाना कठिन हो गया जिसकी बदौलत हम दबाव बना पाते. लेकिन उन्होंने हमारे बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया."

सिल्वरवुड
सिल्वरवुड

By

Published : Mar 8, 2021, 6:29 AM IST

अहमदाबाद :इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने स्वीकार किया कि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पैदा की जिससे वे मिलकर 59 विकेट हासिल कर सके और सीरीज में 1-3 से मिली हार उन्हें निश्चित रूप से आने वाले कुछ दिनों तक आहत करेगी.

इंग्लैंड ने चेन्नई की पिच पर बड़ी जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की थी लेकिन फिर टर्निंग पिचों पर मेहमान टीम अश्विन (32 विकेट) और अक्षर (27 विकेट) के सामने पस्त हो गई जिसमें उसके बल्लेबाजों को स्ट्रेट गेंदों से सबसे ज्यादा परेशानी हुई.

रविचंद्रन अश्विन

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ब्रिटिश मीडिया से कहा, "चार मैचों में उनका 59 विकेट चटकाना संभवत: इसे पूरी तरह दर्शाता है. यह मुश्किल था. उन्होंने हमारे लिये काफी मुश्किल पैदा की, पहली पारी में रन जुटाना कठिन हो गया जिसकी बदौलत हम दबाव बना पाते. लेकिन उन्होंने हमारे बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया."

इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने पिचों की आलोचना की लेकिन सिल्वरवुड ने कहा कि ये स्वीकार करना ही उचित है कि उन्होंने अंतिम तीन टेस्ट मैचों में हमें पूरी तरह से पस्त कर दिया.

अक्षर पटेल

उन्होंने कहा, "उन्होंने अपने घरेलू हालात में हमें पूरी तरह चित कर दिया. मैं इसके लिये भारतीयों को काफी श्रेय दूंगा. उन्होंने पहले टेस्ट में हारने के बाद वापसी की. हमने उनसे उम्मीद की थी लेकिन उन्होंने तो बहुत ही दमदार वापसी की."

सिल्वरवुड ने कहा कि ये हार उनकी टीम को आने वाले समय में मजबूत बनाएगी क्योंकि वे पिछले एक महीने के दौरान अपने प्रदर्शन से सीख लेंगे.

यह भी पढ़ें- PSL में COVID-19 संक्रमण के फैलने की जांच करेगा मेडिकल पैनल

उन्होंने कहा, "यह थोड़े समय तक हमें आहत करती रहेगी. निश्चित रूप से, खिलाड़ियों और विभिन्न कोचों के बीच कुछ बातचीत चल रही है, लेकिन उम्मीद है कि हम इससे सकारात्मक चीजों को लेकर सीख लेंगे और आगे खिलाड़ियों को मजबूत बनायेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details