हैदराबाद :बिग बैश लीग के 9वें सीजन में ब्रिसबेन हीट के कप्तान क्रिस लिन ने सिडनी सिकसर्स के खिलाफ अपने बल्ले से छक्कों की बरसात कर दी.
लिन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में केवल 35 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली. लेकिन शतक से चूक गए. उन्होंने अपनी इस बेमिसाल पारी से सभी का दिल जीत लिया.
लिन ने अपनी इस शानदार पारी में 11 छक्के और 4 चौके लगाए. उन्होंने 94 में से 82 रन केवल छक्के-चौकों से बनाए. क्रिस लिन का इस पारी का स्ट्राइक रेट 268.57 का रहा. इस मैच में सिडनी सिकसर्स ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
सिडनी को दूसरे ही ओवर में मैक्स ब्रायंट का विकेट मिल गया. जिन्हें सीन एबॉट ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट किया. इस के बाद क्रिस लिन मैदान पर उतरे और सिडनी सिकसर्स के गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़े- मैन ऑफ द सीरीज रहे रोहित का छलका दर्द, कहा- विश्वकप जीत जाते तो और अच्छा होता
लिन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए. इसके बाद अगले ओवर में छक्का लगाया. चौथे ओवर लिन ने एक छक्का मारा और पांचवा ओवर फेंकने आए टॉम करन के ओवर में लगातार 2 छक्के जड़े और टीम को मजबूती दी.
लिन ने महज 20 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया. पावर प्ले के आखिरी ओवर में भी लिन ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 6 ओवरों में 73 रन कर दिया.
पावर प्ले खत्म होने के बाद भी लिन थमे नहीं और लेग स्पिनर लॉयड पोप के ओवर में लगातार दो छक्के लगा दिए. क्रिस लिन ने 9वें ओवर में लॉयड पोप के ओवर में एक बार फिर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 100 के पार कर दिया.10वें ओवर में क्रिस लिन ने बेन मनाटी की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर अपना स्कोर 94 रन कर दिया. लिन शतक के करीब थे और उन्होंने एक बार फिर छक्का लगाकर इसे पूरा करना चाहा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. लिन ने सीन एबॉट को कैच थमा दिया और वो शतक से चूक गए.